कोरोनावायरस
									
										कोरोना महामारी से निपटने में ड्यूटी निभा रहे पुलिस कर्मी अपने स्वास्थ्य का रखे ख्याल : एसपी हिम्मत अभिलाष टांक
									
									
										
										सिरोही ब्यूरो न्यूज़ 
रिपोर्ट हरीश दवे 
सिरोही | कोरोना महामारी दिनो दिन बढ़ती जा रही हैं, और आजकल कोरोना ने विकराल रुप धारण कर रखा है, जिससे इस बार मृत्यु दर ज्यादा है इसलिए इस घड़ी में समस्त पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाए व समय-समय पर RT-PCR टेस्ट करवाया जाए व किसी कर्मचारी का स्वास्थ्य खराब होने पर उनका तुरंत इलाज करवाया जावे इसके लिए समस्त थानाधिकारी /संचित निरीक्षक...